संभल में तेज रफ्तार वाहन ने ली किशोर की जान
Sambhal News - संभल। नखासा क्षेत्र के सिंहपुरसानी गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान खग्गूपुर निवासी पीयूष

नखासा क्षेत्र के सिंहपुरसानी गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान खग्गूपुर निवासी पीयूष के रूप में हुई है, जो पिछले तीन साल से सिंहपुरसानी में एक हलवाई की दुकान पर काम कर रहा था। जानकारी के अनुसार रात करीब 10:30 बजे पीयूष काम खत्म कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और गंभीर रूप से घायल पीयूष को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर थाना नखासा पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली। मृतक के पिता पेशे से पेंटर हैं और उसके परिवार में एक छोटा भाई नितिन (3 वर्ष) है। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।