Tragic Electric Shock Death of 19-Year-Old in Barahi Village सिरसी के बराही में करंट लगने से युवक की मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Electric Shock Death of 19-Year-Old in Barahi Village

सिरसी के बराही में करंट लगने से युवक की मौत

Sambhal News - ग्राम बराही में एक वर्षीय युवक समीर (19) की मंगलवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। वह घर की बिजली का तार जोड़ रहा था, तभी बारिश शुरू हुई और वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 8 Oct 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
सिरसी के बराही में करंट लगने से युवक की मौत

थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के ग्राम बराही में मंगलवार की सुबह एक वर्षीय युवक की बिजली का तार ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राजमिस्त्री शकील का पुत्र समीर (19) मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे घर की बिजली का तार जोड़ रहा था। उसी समय बारिश शुरू हो गई और वह इन्वर्टर के करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से समीर बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे आनन-फानन में संभल के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घर पर बेटे का शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता शकील राजमिस्त्री का कार्य करते हैं, जबकि समीर जींस की सिलाई का काम करता था। शकील के चार बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें समीर सबसे बड़ा था। देर शाम परिजनों ने शव को दफन कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।