Tragic Death of Young Man from Electric Shock in Gangurra Village बिजली का तार हटाते समय लगा करंट, युवक की मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Death of Young Man from Electric Shock in Gangurra Village

बिजली का तार हटाते समय लगा करंट, युवक की मौत

Sambhal News - गंगुर्रा गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। गणेश कुमार (25) दिल्ली से अपने परिवार के पास घूमने आया था। घर के गेट पर लटके बिजली के केबल को हटाते समय वह करंट की चपेट में आया। परिजनों ने बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 27 Dec 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on
बिजली का तार हटाते समय लगा करंट, युवक की मौत

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव गंगुर्रा में बुधवार को करंट की चपेट में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक बुधवार को ही दिल्ली से घर आया था। थाना क्षेत्र के गांव गंगुर्रा निवासी गणेश कुमार (25) पुत्र प्रेमपाल सिंह दिल्ली में रहकर गोल गप्पे का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार को दिल्ली से परिजनों के पास घूमने के लिए आया था। गुरुवार शाम युवक घर के गेट पर लटके बिजली के केबल को हटा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के समय परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। कुछ देर बाद पत्नी घर पहुंची तो उसने पति को जमीन पर पड़ा देखा तो उसकी चीख निकल गई। चीख-पुकार की सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने युवक को बिजली के तार से हटाया, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक अपने पीछे छह माह के बेटे व पत्नी को छोड़ गया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया बिजली करंट से युवक की मौत की कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।