Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Death of 20-Year-Old Youth from Gunaur in Jaipur Shocks Family

गुन्नौर के युवक की जयपुर में मौत, परिवार में कोहराम

Sambhal News - गुन्नौर के मोहल्ला सराय निवासी 20 वर्षीय सोमवीर सिंह की जयपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया और परिजन शव लेकर गुन्नौर आए। बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 31 Aug 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर के युवक की जयपुर में मौत, परिवार में कोहराम

गुन्नौर के मोहल्ला सराय निवासी युवक की जयपुर मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर जयपुर पहुंचे परिजन शनिवार को शव गुन्नौर ले आए। उसके बाद में परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गुन्नौर के मोहल्ला सराय निवासी सोमवीर सिंह 20 वर्ष बेटा बब्लू पाल जयपुर में रहकर कपड़े की फैक्ट्री में काफी समय से काम कर रहा था। अचानक शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों युवक की मौत हो गई। जिसकी खबर मकान मालिक ने युवक के परिजनों को दी। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना के बाद परिजन जयपुर पहुंच गए और शनिवार को युवक का शव गुन्नौर ले आए। जैसे ही युवक का शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख पुकार मच गई। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शनिवार को राजघाट गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।