Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Accident Truck Collides with Motorcycle in Amroha One Dead

गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवारों में मारी टक्कर, एक की मौत

Sambhal News - असमोली थाना क्षेत्र में गन्ने से लटे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 2 Feb 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवारों में मारी टक्कर, एक की मौत

असमोली थाना क्षेत्र में गन्ने से लटे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जनपद अमरोहा के गांव रायपुर निवासी अरुण कुमार (22) साथी सोहेल पुत्र इस्लाम निवासी रतुपुर असमोली के साथ बूढ़े बाबा का मेला देखने के लिए बाइक से आ रहे थे। जैसे ही वह शुगर मिल के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार अरूण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें