Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Accident Near Behata Jai Singh Police Officer Killed Another Injured

बाइकों की भिड़ंत में दरोगा समेत दो की मौत, एक घायल

Sambhal News - बुधवार शाम बेहटा जय सिंह गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें बहजोई थाने के दो दरोगा की बाइक की टक्कर एक दूसरी बाइक से हो गई। हादसे में दरोगा रहमत अली की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीपन सिंह गंभीर रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 18 Sep 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
बाइकों की भिड़ंत में दरोगा समेत दो की मौत, एक घायल

क्षेत्र के बेहटा जय सिंह गांव के पास बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। बहजोई थाने में तैनात दो दरोगा की बाइक से सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में एक दरोगा की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक दरोगा की पहचान रहमत अली (55) पुत्र बिस्मिल्लाह खान, निवासी गौसपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। जबकि घायल दरोगा पीपन सिंह पुत्र मनफूल सिंह निवासी फतेहपुर खेरी थाना फुगाना जनपद मुज्जफरनगर के रहने वाले हैं। उन्हें चन्दौसी में प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है।

जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक ने भी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बहजोई थाने में तैनात दोनों दरोगा किसी विवेचना कार्य पर बाइक से निकले थे। जब वह बेहटा जय सिंह गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे से में दरोगा रहमत अली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दरोगा पीपन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार वीर सिंह निवासी गांव चंदनकटी मौजा थाना कैला देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बहजोई थाने में एक सप्ताह पहले ही तैनात हुए थे रहमत अली दरोगा रहमत अली एक सप्ताह पहले ही बहजोई थाने में तैनात हुए थे। सूचना मिलते ही सीओ अनुज चौधरी, बहजोई कोतवाल हरीश कुमार, चंदौसी कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी और बनियाठेर थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।