Traffic Jam Causes Major Disruption After Tractor Trolley Overturns at Railway Crossing चन्दौसी में खाद से भरी ट्रॉली का हब टूटा, रेलवे फाटक 35 बी पर लगा जाम, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTraffic Jam Causes Major Disruption After Tractor Trolley Overturns at Railway Crossing

चन्दौसी में खाद से भरी ट्रॉली का हब टूटा, रेलवे फाटक 35 बी पर लगा जाम

Sambhal News - रेलवे फाटक 35 बी के पास खाद से भरी ट्राली का हब टूटने से वह पलट गई, जिससे एक ओर से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। इसके कारण दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 27 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on
चन्दौसी में खाद से भरी ट्रॉली का हब टूटा, रेलवे फाटक 35 बी पर लगा जाम

रेलवे फाटक 35 बी से पार होते ही खाद से भरी ट्राली का हब टूटने से वह पलट गई। जिससे एक ओर से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। जिससे फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जाम के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाल ही में रेलवे मालगोदाम यार्ड में खाद की रैक उतरी है। यहां से लोग वाहनों के द्वारा दूर दराज के लिए खाद भरकर ले जा रहे हैं। गुरुवार की दोपहर 12 बजे एक एक ट्रैक्टर ट्राली में करीब 75 कुंतल डेढ सौ कटटे खाद भरकर जनपद बदायूं के कस्बा फैजगंज बेहटा जा रही थी। खाद से भरी यह ट्रैक्टर-ट्राली जब रेलवे फाटक 35 बी पार करके आगे बढ़ी तो फाटक से कुछ कदम की दूरी पर ट्राली का हब टूट गया और वह पलट गई। ट्राली पलटने से एक ओर से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। जिसके कारण फाटक के दोनों ओर लंबी लाइन लग गई। जाम के चलते यातायात पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। धीरे-धीरे वाहनों की लाइन मालगोदाम रोड आंबेडकर प्रतिमा के पास तथा दूसरी बदायूं चुंगी तक लग गई। इसका असर शहर के सड़को पर दिखाई देने लगा। क्योंकि छोटे वाहन मुख्य सड़क से न जाकर गली मुहल्लों से होकर निकलने लगे। करीब एक घंट तक जाम की स्थिति बनी रही। ट्राली को खाली कराकर किसी तरह से हटाया गया। तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका। जाम लगने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।