रेलवे फाटक 35वी पर जाम से लोग परेशान
Sambhal News - बदायूं चुंगी के रेलवे फाटक 35 बी पर मंगलवार को ट्रेन के आने के बाद 15 मिनट तक फाटक बंद रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। फाटक खुलने पर भी जाम में लोगों के बीच झगड़े हुए। इस दौरान पुलिस या...

बदायूं चुंगी स्थित रेलवे फाटक 35 बी पर मंगलवार को रेलवे फाटक खुलने के बाद काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही। रुक रुक कर कई बार जाम लगा । जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगने के दौरान वहां पर पुलिस कर्मी भी मौजूद नहीं था। मंगलवार दोपहर एक बजे रेलवे फाटक 35 बी को ट्रेन आने पर बंद किया गया। जिस वजह से रेलवे फाटक 15 मिनट तक बंद रहा। इस दौरान फाटक के दोनों ओर वाहनों को लंबी कतारें लग गई। फाटक को जब खोला गया तो पहले निकलने की होड़ में वहां लोगों के वाहन फंस गए और जाम लग गया।
जाम में लोग आपस में झगड़ते भी देखे गए। मगर कुछ समझदार लोगों ने जैसे-तैसे वाहनों को निकलवाया। इस कारण रेलवे फाटक पर 45 मिनट तक जाम लगा रहा। दिन में रुक रुक कर कई बार जान लगा इसके चलते फाटक के दोनों बहनों की लंबी लाइन लगी रही। गांव खुल नहीं पता था की दूसरी बार फाटक बंद हो जाता था । रेलवे फाटक पर रोज ही होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है। मगर मंगलवार को वहां कोई होमगार्ड मौजूद नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




