Traffic Accidents Surge Despite Awareness Campaigns in District हादसों के बाद भी जिले में डग्गामार वाहनों पर नहीं लग रहा ब्रेक, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTraffic Accidents Surge Despite Awareness Campaigns in District

हादसों के बाद भी जिले में डग्गामार वाहनों पर नहीं लग रहा ब्रेक

Sambhal News - जनपद में डग्गामार वाहनों के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। नवंबर में 32 हादसों में 24 लोगों की मौत हुई और 22 लोग घायल हुए। ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया, लेकिन इससे स्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 29 Dec 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on
हादसों के बाद भी जिले में डग्गामार वाहनों पर नहीं लग रहा ब्रेक

जनपद में आए दिन हादसों के बाद भी डग्गामार वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं और उसके बाद भी ओवरलोडिंग व डग्गामारी नहीं रूक रही है। बीते नवंबर में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिदिन अभियान चलाए, लेकिन हादसों में कोई कमी नहीं आई। जिले में 32 सड़क हादसे हुए, जिनमें 24 लोगों ने जान गंवाई और 22 लोग घायल हो गए। घायलों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया। जिले में संभल-मुरादाबाद, हसनपुर, जोया के साथ ही गवां, चन्दौसी और गुन्नौर आदि मार्गों पर डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं, और लोगों की मौत हो रही हैं। नवंबर महीने में 32 सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 24 लोगों ने जान गंवाई और 22 लोग घायल हुए। लगातार हादसों के बाद भी डग्गामारी पर अंकुश नहीं लग रहा है। वहीं तेज रफ्तार, लापरवाही, और यातायात नियमों की अनदेखी भी इन हादसों के पीछे प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस लोगों से सड़क पर अधिक सतर्कता बरतने और हेलमेट, सीट बेल्ट जैसी सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील कर रही है। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि सड़क हादसों को रोकने के लिए केवल जागरूकता ही पर्याप्त नहीं है। नियमों का सख्ती से पालन, सड़क पर गति सीमा पर नियंत्रण, और ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता बेहद जरूरी है। यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार मान का कहना है कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रयासरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।