बहजोई। हिन्दुस्तान संवाद
कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की जिला स्तरीय बैठक में व्यापारियों ने डीएम एसपी के सामने बढ़ते अतिक्रमण सहित तमाम समस्याएं उठाई। बिजली विभाग को लेकर भी तमाम समस्याऐं सामने रखी गईं।
व्यापारियों अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शहरों में अतिक्रमण के चलते सड़कें संकरी हो गई हैं। जिससे शहरों में अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। जिस पर डीएम ने निर्देश दिए कि नगर पालिकाओं से संबंधित शहरों में अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाये। व्यापारियों ने बताया कि जर्जर विद्युत लाइनों को बदलवाया जाए। डीएम ने विद्युत विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि जहां भी जर्जर विद्युत लाइन हैं उन्हें तत्काल बदला जाए। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली विभाग का कोई कर्मचारी बिजली चोरी में लिप्त नहीं पाया जाए। अगर ऐसा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान सीडीओ उमेश कुमार त्यागी, एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र सहित जिले भर के उद्योग बंधु व व्यापार बंधु मौजूद रहे।