ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलछात्रों को संचारी रोग से बचाव के दिए टिप्स

छात्रों को संचारी रोग से बचाव के दिए टिप्स

हिन्द इंटर कालेज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत चिकित्सकों, छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच चर्चा हुई। डा.नीरज शर्मा...

छात्रों को संचारी रोग से बचाव के दिए टिप्स
हिन्दुस्तान टीम,संभलThu, 04 Mar 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्द इंटर कालेज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत चिकित्सकों, छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच चर्चा हुई। डा.नीरज शर्मा ने संचारी रोगों के कारण और उन्हें रोकने के उपाय बताए।

उन्होंने कहा कि हरेक वर्ष एक से इकत्तीस मार्च तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाता है। दिमागी बुखार, कोरोना, टायफाइड, डेंगू, मलेरिया, टीबी, पीलिया को नियंत्रित करना है। मास्क का प्रयोग करने के साथ ही टीका लगवाया जाए। साफ सफाई, मच्छरदानी के प्रयोग, खुले में शौच पर रोक लगानी चाहिए। प्रधानाचार्य विनोद कुमार खन्ना ने भी संचारी रोग के बारे में जानकारी देकर साफ सफाई रखने को कहा। इस दौरान दिवारीलाल, सरताज उल इस्लाम, सुरेंद्र सिंह चौहान, मोहम्मद अतहर, कुलदीप राज, ओमकार सिंह, सतपाल सिंह, धनंजय राघव, केडी अवस्थी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें