एनसीसी कैडेट्स को रण क्षेत्र में रैंक कार्ड बनाने के दिए टिप्स
रोशन सिंह चौहान स्मारक महाविद्यालय टांडा कोठी में एनसीसी शिविर के दौरान एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कहा गया कि एनसीसी कैडेट देश...

रोशन सिंह चौहान स्मारक महाविद्यालय टांडा कोठी में एनसीसी शिविर के दौरान एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कहा गया कि एनसीसी कैडेट देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें।
शिविर में हवलदार राजेश ने पीटी और योगा कराया। नायब सूबेदार ईशाक अहमद ने गार्ड माउंटिंग कराई। जिसमें नायक जगमीत सिंह का सहयोग रहा। नायब सूबेदार सहदेव चंद्र ने नाइट चार्ट बनाने की विधि समझाई। सूबेदार शकील अहमद ने रात में दूरी आंकने के टिप्स दिए। सूबेदार टी रेड्डी ने रण क्षेत्र में रैंक कार्ड बनाने का तरीका समझाया। सूबेदार मेजर तापस सरदार और हवलदार अजय कुमार ने डीएसटी प्रोसिजर समझाया। नायब सूबेदार जीवराज सिंह ने मैप अध्ययन के तहत सिक्स फिंगर ग्रिड रेफरेंस निकालने का तरीका भी समझाया। इसके बाद हवलदार जमशेद अली और अश्वनी ने चार्ली कंपनी को फायरिंग कराई। डा.निलोफर ने प्राथमिक चिकित्सा पर जानकारी दी। शाम को विभिन्न खेल में एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। कमान अधिकारी कर्नल आर दत्ता राय ने निरोगी काया को लेकर विस्तार से चर्चा की। बीएचएम मुख्तयार अली ने रोल काल परेड कराई और रात में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
