एएम वर्ल्ड व जीके सिल्वर स्टोन ने जीते मैच
Sambhal News - आरआरके स्कूल में साहू रामेश्वर सरन कोठीवाल की स्मृति में तीन दिवसीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। एएम वर्ल्ड और जीके सिल्वर स्टोन ने अपने-अपने मैच जीते। खेल को जीवन का अभिन्न अंग...

आरआरके स्कूल में साहू रामेश्वर सरन कोठीवाल की स्मृति में तीन दिवसीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। गुरुवार को एएम वर्ल्ड व जीके सिल्वर स्टोन ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की। क्रिकेट टूर्नामेंट में आरआरके स्कूल के अलावा आरआरके क्रिकेट अकादमी, न्यू सत्यम एकेडमी,एएम वर्ल्ड स्कूल, जीके सिल्वरस्टोन स्कूल, ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेल स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। पहला मुकाबला आरआरके क्रिकेट एकेडमी एवं एएम वर्ल्ड स्कूल तथा दूसरा मैच जीके सिल्वर स्टोन स्कूल एवं शिव शान्ति आदर्श जूनियर हाई स्कूल के बीच हुआ। जिसमें एएम वर्ल्ड व जीके सिल्वर स्टोन ने अपने-अपने मैच जीत लिए। कार्यक्रम का संचालन शुभाकृति शर्मा एवं मनस्वी सिंह, शिक्षिका रूचि दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। मैच स्कोरर देवकुमार वार्ष्णेय एवं कमेंटेटर संजय गुप्ता,बीके सिंह रहे। जबकि की भूमिका अंपायर सौरभ दिवाकर व अभिजीत शंखधार ने निभाई। इस दौरान अरुण शर्मा, अनुज उपाध्याय, सौरभ जैन, उदय प्रताप सिंह, श्याम मोहन, प्रियंका श्रीवास्तव , उन्नति राघव, आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।