ताले खोलकर परचून की दुकान से हजारों की चोरी
हयातनगर थाना क्षेत्र में शटर के ताले खोलकर चोर परचून की दुकान से नकदी समेत हजारों रूपए का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराने...

हयातनगर थाना क्षेत्र में शटर के ताले खोलकर चोर परचून की दुकान से नकदी समेत हजारों रूपए का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। थानाक्षेत्र में सरायतरीन के मोहल्ला मंगलपुरा निवासी अतुल गुप्ता की दुकान के बुधवार रात चोरों ने चाभी लगाकर ताले खोल लिए। ताले खोलकर शटर उठाकर चोर दुकान में दाखिल हो गए। चोरों ने गल्ले में रखे 25 हजार रूपए, सिगरेट, रिफाइंड, रजनीगंधा आदि सामान समेत करीब सत्तर हजार रूपए का माल समेट लिया। गुरूवार सुबह दुकान पर पहुंचने पर अतुल गुप्ता को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित दुकानदार ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार से जानकारी ली। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है।
