किसान के घर से नकदी-जेवर समेत हजारों का सामान चोरी
रजपुरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात चोर किसान के घर से नगदी जेवर समेत हजारों रूपए का सामान चोरी कर ले गए। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी हुई, तो...

रजपुरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात चोर किसान के घर से नगदी जेवर समेत हजारों रूपए का सामान चोरी कर ले गए। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी हुई, तो पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी।
थाना क्षेत्र के गांव निरावली निवासी वीरेन्द्र सिंह रविवार की रात परिवार के सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे। तभी रात को किसी समय चोर दीवार फांदकर घर मे दाखिल हो गए। चोर कमरे में रखे संदूक से सोने-चांदी के जेवर, दो हजार पांच सौ रुपये चोरी कर ले गए। सोमवार की सुबह जब परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा खुला देखा। तो होश उड़ गए। लोगों को जानकरी हुई, तब लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर गवां चौकी पुलिस पहुंच गई। वहीं चौकी प्रभारी राममेहर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
