Thieves Assault Patient Returning from Vrindavan Steal Cash and Medicines मरीज से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsThieves Assault Patient Returning from Vrindavan Steal Cash and Medicines

मरीज से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटा

Sambhal News - कोतवाली के मालगोदाम रोड पर एक मरीज से बदमाशों ने मारपीट की और 3000 रुपये, मोबाइल, घड़ी और दवाई लूट ली। शोर मचाने पर एक आरोपी पकड़ा गया, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पीड़ित प्रभु दो दिन से कोतवाली के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 26 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on
मरीज से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटा

कोतवाली के मालगोदाम रोड पर नवंबर को वृंदावन से दवाई लेकर लौट रहे मरीज से बदमाशों ने मारपीट कर नगदी, मोबाइल व दवाई लूट ली। शोर मचाने पर लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बाद में उसे छोड़ दिया। पीड़ित अब रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहा है। थाना कुढ़ फतेहगढ़ के गांव खटेटा निवासी प्रभु पुत्र मितराज टीवी का मरीज है। उसका इलाज वृंदावन के एक अस्पताल में चल रहा है। वह 23 नवंबर की रात अलीगढ़- बरेली पैसेंजर दवाई लेकर लौटा। ट्रेन यहां रात 9.30 बजे पहुंची थी। वह शाहबाद अडडे आने के लिए पैदल ही स्टेशन से चल दिया। जब मालगोदाम रोड पर आंबेडकर प्रतिमा के पास दो युवक वहां पहुंचे अैर प्रभु को रोक लिया। दोनों ने प्रभु के साथ मारपीट कर 3000 रूपये, एक मोबाइल, एक घड़ी व दवाईयां छीन ली। दवाईयां फेंककर वह जाने लगे तो प्रभु ने शोर मचाया। शोर होने पर कुछ लोग आ गए,जिनकी मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया गया। जबकि दूसरा भाग गया। घटना की सूचन जीआरपी को दी। जीआरपी ने घटना स्थल कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर तीन पुलिस कर्मी मौके पहुंचे। दूसरे आरोपी को पकड़ने के बहाने पुलिस कर्मी आरोपी को अपने साथ ले गए और प्रभु को वहीं छोड़ गए। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस कर्मी उसके पास पहुंचे तो आरोपी उनके साथ नहीं था। पूछपे पर बताया गया कि उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद उसे घटनास्थल ले गए और पूछताछ की। इसके बाद उसे ई रिक्शा कराकर घर भेज दिया। अब प्रभु दो दिन से कोतवाली के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार भाटी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं। जानकारी कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।