ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसोत नदी के किनारे और चारागाह भूमि का होगा सौंदर्यीकरण

सोत नदी के किनारे और चारागाह भूमि का होगा सौंदर्यीकरण

एसडीएम की मौजूदगी में संगठनों से जुड़े लोगों ने बनाई रणनीति, जल्द शुरू होगा पौधे लगाने का...

सोत नदी के किनारे और चारागाह भूमि का होगा सौंदर्यीकरण
हिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 25 Aug 2019 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सोत नदी के किनारे और चारागाह की भूमि के सौंदर्यीकरण के लिए गणमान्य लोगों ने रणनीति बनाई। एसडीएम की मौजूदगी में जल्द ही सौंदर्यीकरण के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया। संगठनों ने ढाई सौ मीटर किनारे को गोद लिया। संभल में सोत नदी को पुनर्जीवित करने के साथ ही प्रशासन ने फिरोजपुर पुल पर रिवर फ्रंट विकसित करने का मन बनाया है। फिरोजपुर पुल के आसपास के किनारों पर कई प्रजातियों के पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण कराने की योजना बनी है। शनिवार को एसडीएम दीपेंद्र यादव की मौजूदगी में सोत नदी पुनर्जीवन विकास समिति, संगठनों के लोगों ने फिरोजपुर पुल के पास सामूहिक रूप से भोजन किया। फिर सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद सिरसी में चारागाह की उस भूमि पर पहुंचे जो कब्जामुक्त कराई गई। एसडीएम ने चारागाह की भूमि का जायजा लिया। इस बीच गोष्ठी आयोजित करके चारागाह की भूमि और सोत नदी के किनारे के सौंदर्यीकरण को लेकर विचार रखे गए। तय हुआ कि जल्द ही चारागाह की भूमि को विकसित किया जाएगा।

साथ ही, सोत नदी के किनारों पर पौधे लगाए जाएंगे ताकि वातावरण पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दे। एसडीएम ने बताया कि नगर सुधार कमेटी ने सौ मीटर, डा.यूसी सक्सेना ने सौ मीटर और लायंस क्लब ने पचास मीटर किनारे को गोद लिया है। तय हुआ कि जल्द ही आकर्षक दिखने वाले पौधे किनारों पर लगवाए जाएंगे। इस दौरान वैद्य सत्यप्रकाश रस्तोगी, कपिल सिंघल, मुशीर खां, डा.मुहम्मद नाजिम, सिरसी नगर पंचायत अध्यक्ष के पति वसीम खां, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आदि भी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें