संभल/पंवासा। हिन्दुस्तान संवाद
बहजोई थाना क्षेत्र के किरारी गांव में बुधवार रात चोरों ने किसान के घर की दीवार काट ली। दीवार काटकर चोर पशु चोरी करने के इरादे से घर में दाखिल हो गए, लेकिन जाग होने पर जंगल में भाग गए। ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण चोर जंगल में भाग गए। पीड़ित किसान ने गुरुवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी।
थाना क्षेत्र के गांव किरारी निवासी जयप्रकाश का घर गांव के बाहरी छोर पर बना हुआ है। बुधवार की देर रात करीब 02 बजे चोरों ने किसान के घर की कच्ची दीवार काट ली। दीवार काटकर चोर घर में दाखिल हो गए और पशुशाला में बंध रहे पशु चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन आहट पाकर किसान के परिजन जाग गए। किसान और उसके परिजनों ने शोर मचाया तो चोर जंगल की ओर भाग गए। किसान के साथ ग्रामीणों ने रात में चोरों को तलाश कर घेरने का प्रयास किया लेकिन चोर अंधेरा होने के कारण जंगल में सरसों की फसल में छिपकर भाग गए। पीड़ित किसान ने बताया कि पांच चोरों को उसने जंगल की ओर भागते देखा। पीड़ित ने घटना की तहरीर गुरूवार को पुलिस को दी।