ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलभाकियू असली की बैठक में उठीं किसानों की समस्याएं

भाकियू असली की बैठक में उठीं किसानों की समस्याएं

भाकियू असली की मासिक बैठक रजपुरा ब्लाक परिसर में हुई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। किसानों ने एकजुट होकर कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। तो किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन...

भाकियू असली की बैठक में उठीं किसानों की समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 11 Sep 2020 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

भाकियू असली की मासिक बैठक रजपुरा ब्लाक परिसर में हुई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। किसानों ने एकजुट होकर कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। तो किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन असली की मासिक बैठक शुक्रवार को रजपुरा ब्लाक परिसर में आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया भुगतान नहीं होने से किसानों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। अघोषित बिजली कटौती से किसानों की फसलों की समय पर सिंचाई नहीं हो पा रही है। सिहावली गांव को जाने वाली बिजली लाईन पर एक दिन टू-फेज जबकि एक दिन थ्री-फेज सप्लाई मिलती है। आधार कार्ड संशोधन में किसानों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष जगपाल सिंह, सन्नू खां, सत्यवीर सिंह, सुरेश, केदारी सिंह, शिशुपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें