ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलग्रामीण को गोली मारने वाले बदमाशों तक नहीं पहुंची हयातनगर पुलिस

ग्रामीण को गोली मारने वाले बदमाशों तक नहीं पहुंची हयातनगर पुलिस

.बागड़पुर इम्मा निवासी ग्रामीण को शनिवार की शाम को बदमाशों ने जंगल में घेरकर मारी थी...

ग्रामीण को गोली मारने वाले बदमाशों तक नहीं पहुंची हयातनगर पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 04 Feb 2020 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

हयातनगर थाना क्षेत्र में खेत पर जा रहे ग्रामीण को गोली मारकर घायल करके वाले बदमाश तीन दिन बाद भी पुलिस के पकड़ से दूर है। पुलिस ने अभी तक मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। पुलिस जांच पड़ताल करने के साथ ही घायल और उसके परिजनों को थाने पर नहीं आने की बात कहते हुए बचने का प्रयास कर रही है। पुलिस की हीलाहवाली के कारण की बदमाशों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर इम्मा निवासी उदयपाल सिंह शनिवार शाम खेत पर जा रहा था। जंगल में उदयपाल को तीन बदमाशों ने घेरकर मुंह में तमंचा घूंसकर जान से मारने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीण बदमाशों से भिड़ गया था। इसी दौरान बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली ग्रामीण के मुंह पर लगी थी। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 व थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत देख मुरादाबाद रेफर कर दिया था। देर रात कोतवाल विद्युत गोयल और सीओ सिद्धार्थ कुमार मौके पर पहुंचे थे और जांच पड़ताल की थी। रविवार को भी पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच की लेकिन, पुलिस कोई तथ्य नहीं जुटा पाई। तीन दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ना तो बदमाशों को पकड़ सकी और न ही अभी तक मुकदमा दर्ज कर सकी। पुलिस की लापरवाही बरतने के कारण ही बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल का कहना है कि अभी घटना की जांच चल रही है। अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें