ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलहेलीकाप्टर से दुल्हन को विदा कराकर ले गया दूल्हा

हेलीकाप्टर से दुल्हन को विदा कराकर ले गया दूल्हा

चन्दौसी के थाना बनियाठेर की रिपोर्टिंग चौकी नरौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में रविवार को उस समय कोतुहल मच...

हेलीकाप्टर से दुल्हन को विदा कराकर ले गया दूल्हा
हिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 10 Feb 2020 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

चन्दौसी के थाना बनियाठेर की रिपोर्टिंग चौकी नरौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में रविवार को उस समय कोतुहल मच गया। गांव में आयी बारात में बदायूं जनपद से आया दूल्हा हेलीकॉप्टर से आया और शादी की रस्मे अदा कर अपनी जीवन संगनी दुल्हन को साथ लेकर उड़नखटोले से नीलगगन में उड़ गया। हेलीकॉप्टर देखने के लिए गांव में लोगों का तांता लग गया। आसपास के गांव के लोग भी जमा हो गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी पुलिस मुस्तैद रही।

गांव मोहम्मपुर बाबई निवासी हाजी मोहम्मद यूसुफ अली ने अपनी बेटी शमा परवीन का रिश्ता फिरोज अली पुत्र छोटे अली निवासी गांव लकसरपुर औरेया थाना इस्लामनगर जिला बदायूं से तय किया था। दूल्हे के पिता छोटे अली का ईंट-भट्ठा है। इकलौता बेटा होने की वजह से छोटे अली ने फिरोज की शादी धूमधाम से करने का सपना देखा। रविवार को बारात मोहम्मदपुर बाबई जानी थी। सुबह 11.45 बजे दूल्हा फिरोज हेलीकॉप्टर से गांव में पहुंचा। गांव के बाहर एक खाली खेत में हेलीपैड बनाया गया। हेलीकॉप्टर से दूल्हा आने की सूचना पर हेलीपैड के निकट ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हेलीकॉप्टर में दूल्हे के साथ दो रिश्तेदार भी थे। हेलीपैड पर ही कन्या पक्ष ने दूल्हे और रिश्तेदारों का स्वागत किया। वहीं अन्य बाराती निजी वाहनों से गांव पहुंचे। करीब 25 से अधिक चौपहिया वाहनों से 250 से अधिक बाराती थे। गांव में ही शादी की रस्मे अदा की गई। शादी की रस्मे अदा होने के बाद दुल्हन को विदा किया गया। इसी के साथ अपराह्न करीब चार बजे दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से उड़ गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर चौकी पुलिस और फायर बिग्रेड कर्मी तैनात रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें