सरायतरीन में खोदाई को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष
Sambhal News - सरायतरीन के मोहल्ला घास मंडी में रविवार सुबह हिंदू पक्ष ने वर्षों से खाली पड़ी भूमि पर खोदाई करने की कोशिश की। विरोध करने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और...

सरायतरीन के मोहल्ला घास मंडी में रविवार सुबह हिंदू पक्ष के कुछ लोग वर्षों से खाली पड़ी भूमि पर खोदाई करने मजदूरों को लेकर पहुंच गए। दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया, तो हालात तनावपूर्ण बन गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों समझाकर वहां से भेज दिया। हयातनगर थानांतर्गत सरायतरीन के मोहल्ला घास मंडी में रविवार सुबह हिंदू पक्ष के लोग मजदूरों को लेकर पहुंचे और वहां कुआं होने की बात कहकर खोदाई कराने लगे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और खोदाई का विरोध करने लगे। इसी बीच लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर वहां से भेज दिया। खोदाई करने पहुंचे लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां पर कुआं है, इसलिए खोदाई कर रहे थे। उन्होंने नगर पालिका से कुएं की खुदाई कराने की मांग की है। थानाध्यक्ष चमन सिंह ने बताया कि लोग कुआं होने की बात कहकर खोदाई कर रहे थे। उन्हें समझाया कि नगर पालिका कुओं की खोदाई करा रही है, नगर पालिका से खुदाई कराने की मांग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।