Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलTeacher s Rapist Arrested for Blackmailing and Forced Religious Conversion

शिक्षिका से दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिक्षिका की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने 12 साल पहले नशीली दवा मिलाकर दुष्कर्म किया था और अब धमकी...

शिक्षिका से दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 13 Aug 2024 04:09 PM
हमें फॉलो करें

शिक्षिका की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर अपराध निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने आरोपी शमशाद निवासी मोहल्ला कुरैशियान कोतवाली बहजोई को हयातनगर में एक फर्नीचर की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नगर के एक मोहल्ला निवासी शिक्षिका ने कोतवाली में तहरीर देकर एफआइआर दर्ज कराई थी कि दूसरे समुदाय के आरोपी युवक ने 12 वर्ष पहले मिठाई में नशीली दवा मिलाकर दुष्कर्म किया था। उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली थी। इसके बाद वह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। इसके अलावा आरोपी ने लाखों रुपये व उसकी संपत्ति अपने संबंधियों के नाम करा दी थी। अब आरोपी शिक्षिका और उसके बेटे पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें