ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसेवा कार्यों में तत्पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

सेवा कार्यों में तत्पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

जायंट्स ग्रुप ऑफ एडवोकेट यूनिटी के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय मौलागढ़ में चल रहे दस दिवसीय समर कैंप में मंगलवार का दिन हरियाली जहां खुशहाली वहां के रूप में मनाया...

सेवा कार्यों में तत्पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 21 May 2019 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जायंट्स ग्रुप ऑफ एडवोकेट यूनिटी के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय मौलागढ़ में चल रहे दस दिवसीय समर कैंप में मंगलवार का दिन हरियाली जहां खुशहाली वहां के रूप में मनाया गया। इस दौरान सेवा कार्य करने वाले शिक्षकों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। बीएसए वीरेंद्र प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया।

वक्ताओं ने कहा कि चार साल से हरियाली जहां खुशहाली वहां कार्यक्रम का आयोजन शालिनी सक्सैना अपनी टीम के साथ कर रही हैं। ग्रुप ने पहली बार उन शिक्षक गणों मे बच्चों के प्रति निष्ठा को देखते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है। ग्रुप सचिव सचिन गोयल ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं। एक अच्छा शिक्षक बच्चों की जिंदगी बदल सकता है। इसलिए ग्रुप हमेशा ऐसे व्यक्तियों कोक सम्मानित करता रहता है। जो अपने कर्तव्यों का पालन निस्वार्थ भाव से करते हैं। अंत में 23 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। ग्रुप अध्यक्ष दीपक राठौर, कोषाध्यक्ष अमित सक्सैना, अवतार शर्मा, संजय शर्मा, सुधीर गुप्ता, रंजना शर्मा, मोनिका अग्रवाल, अजय सक्सैना, कृष्ण अवतार गुप्ता, मनु रस्तोगी, एकता चक्रवर्ती, रीना शर्मा, सुनीता शर्मा, कविता शर्मा, अतुल शंकर चौधरी, मजहरुल हसन, भूमि शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें