ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलदस नवम्बर तक संभल जिले को ओडीएफ बनाने का लक्ष्य

दस नवम्बर तक संभल जिले को ओडीएफ बनाने का लक्ष्य

जनपद संभल को खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ घोषित कराने की मुहिम के तहत अफसर अधीनस्थ अधिकारियों के पेंच कस रहे...

दस नवम्बर तक संभल जिले को ओडीएफ बनाने का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,संभलThu, 01 Nov 2018 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद संभल को खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ घोषित कराने की मुहिम के तहत अफसर अधीनस्थ अधिकारियों के पेंच कस रहे हैं। समीक्षा बैठक में बीडीओ संभल ने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिया है।

ब्लाक कार्यालय में बैठक के दौरान बीडीओ रेणु कुमारी ने शौचालय निर्माण और फीडिंग कार्य की समीक्षा की। बीडीओ ने कहा कि शासन ने जनपद संभल को ओडीएफ घोषित करने की तिथि बढ़ा दी है। अब दस नवंबर तक का समय है। इस अवधि में ग्राम पंचायत सचिव विकास खंड के सभी गांवों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कराते हुए फीडिंग भी करा दें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवास प्लस एप पर फीडिंग कार्य पूरा करें। कोई भी पात्र बिना आवास के न रहे। यह कार्य तीस नवंबर तक पूरा होना है। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह गठित करने का भी निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें