चंदौसी में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
Sambhal News - चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने जांच शुरू की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।...

चंदौसी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुन्नी में शनिवार देर रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया है। घटना की जानकारी ससुरालियों ने खुद पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पतरौआ स्थित मायके को सूचना दी। नवविवाहिता पूनम 26 वर्ष पुत्री विजय सिंह की शादी सात माह पूर्व सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी। पुलिस को जांच के दौरान मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। सूचना मिलने पर मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए ससुराल वालों और मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।