ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल में दो साल पूर्व अपहृत बेटे की बरामदगी न होने पर आत्महत्या की चेतावनी

संभल में दो साल पूर्व अपहृत बेटे की बरामदगी न होने पर आत्महत्या की चेतावनी

दो वर्ष पूर्व अपहृत बेटे की बरामदगी को लेकर परिवार का अनशन 36वें दिन भी जारी रहा। बेटे की बरामदगी न होने पर परिवार का हौंसला टूटता जा रहा...

संभल में दो साल पूर्व अपहृत बेटे की बरामदगी न होने पर आत्महत्या की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,संभलThu, 06 Sep 2018 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल के बहजोई में दो वर्ष पूर्व अपहृत बेटे की बरामदगी को लेकर परिवार का अनशन 36वें दिन भी जारी रहा। बेटे की बरामदगी न होने पर परिवार का हौंसला टूटता जा रहा है। ग्रामीण ने परिवार सहित प्राण त्यागने की चेतावनी दी है।

थाना रजपुरा के गांव मुबारकपुर निवासी रामकिशोर के बेटे शिवाजी यादव का अपहरण दो वर्ष पूर्व हो गया था। दो वर्ष के बाद भी जब पुलिस बेटे को बरामद नहीं कर पायी तो ग्रामीण रामकिशोर बेटे की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर धरने पर बैठ गया। अनशन को 36 दिन गुजर गये पर अपने दफ्तर के पास ही बैठे इस ग्रामीण व परिवार को पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने एक न सुनी तो उसका हौसला टूटता जा रहा है। 36वें दिन उसने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही उसके बेटे की बरामदगी नहीं हुई तो वह परिवार सहित अपने प्राण त्याग देगा। रामकिशोर ने नवागत जिलाधिकारी अभिनाश कृष्ण सिंह को पत्र देकर बेटे की बरामदगी की मांग उठाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें