जनपद स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में 12 टीमों ने दिखाया दमखम
Sambhal News - चन्दौसी, संवाददाता। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता (बालक वर्ग) का आ

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता (बालक वर्ग) का आयोजन सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, चंदौसी में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों की कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रश्नना द्वारा टॉस कर किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का शानदार परिचय दिया। सभी मैचों में खिलाड़ियों का उत्साह और जोश देखते ही बनता था। मैदान में बालकों की फुर्ती और समन्वय ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
इस अवसर पर प्रमिला भारती जिला क्रीड़ा अधिकारी, आशु शर्मा सचिव, जिला ओलंपिक संघ, नदीर रज़ा फुटबॉल कोच, मयंक कुमार शूटिंग कोच आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




