ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलरामपुरी चाकू और पैचवर्क का मुफ्त में मिलेगा प्रशिक्षण

रामपुरी चाकू और पैचवर्क का मुफ्त में मिलेगा प्रशिक्षण

रामपुर। निज संवाददातापरागत उत्पादों ज़री, चटापटी पैचवर्क , चाकू, वायलिन, पतंग आदि को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए अब कारीगरों को मुफ्त में...

रामपुरी चाकू और पैचवर्क का मुफ्त में मिलेगा प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 08 Dec 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर। निज संवाददाता

जिला प्रशासन रामपुर के परंपरागत उत्पादों ज़री, चटापटी पैचवर्क , चाकू, वायलिन, पतंग आदि को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए अब कारीगरों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिहाज से रामपुर के परंपरागत उत्पादों जरी, पैचवर्क, चाकू, वायलिन व पतंग के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ई-पोर्टल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, मेला व हाट के माध्यम से निरन्तर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे इन उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों तक पहुंचाकर इनकी मांग को बढ़ाया जा सके और जिले में इन उत्पादों से जुड़ें उद्यमियों व कारीगरों को अधिक से अधिक आर्डर प्राप्त हो व रोजगार के नये अवसर उत्पन्न हो । मुख्य विकास अधिकारी गज़ल भारद्वाज ने बताया कि रामपुर के परंपरागत उत्पाद अपने आप मे हस्तशिल्प का बेहतरीन उदाहरण है व इन उत्पादों को उच्चस्तरीय व वर्तमान ग्राहक मांग के अनुरूप परिवर्तित कर इनकी बाज़ार मांग को बढ़ाया जा सकता है।

रामपुरी चाकू की महारत को किचन चाकू व कटलरी के रूप में, ज़री व पैचवर्क को केवल परंपरागत सूट,गरारा तक न सीमित रखकर दुपट्टा ,साड़ी पर्दों ,सोफा कवर, कुशन कवर पर यदि प्रयोग किया जाए तो बाज़ार मे परंपरागत तरीको का प्रयोग कर बने नये उत्पादों की मांग बढ़ायी जा सकती है। इसी प्रकार पतंग को केवल उड़ाने वाली पतंग तक सीमित न रखकर ड्रायिंग रूप मे सजावट के रूप मे भी परिवर्तित किया जा सकता है।

इसी को ध्यान मे रखते हुये नये उत्पाद प्रयोग दक्षता बढ़ाने, मार्केटिंग के नये आयामों व उद्यमिता बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आर-सेटी) के पहाड़ी गेट के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण इसी माह से प्रारम्भ कराया जाएगा। इसमें कोई भी युवा, कारीगर व महिलाएँ अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें