आतिशबाजी के गोदाम में कूमल लगा कर चोरी
कोतवाली चन्दौसी क्षेत्र के आदमपुर मार्ग पर बीती रात चोरों ने आतिशबाजी के गोदाम में कूमल लगा करीब 70 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने...
कोतवाली चन्दौसी क्षेत्र के आदमपुर मार्ग पर बीती रात चोरों ने आतिशबाजी के गोदाम में कूमल लगा करीब 70 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नगर के मोहल्ला गोपाल निवासी राजेश कुमार पुत्र तिलकराज का नगर से सटे आदमपुर मार्ग पर आतिशबाजी का गोदाम व दुकान है। पीड़ित ने बताया कि सहालग चल रहे हैं। रोजाना की तरह रविवार की शाम करीब सात बजे वह दुकान व गोदाम बंद कर घर आ गया था। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे जब वह गोदाम पर पहुंचा और शटर उठाया तो भौंचक्का रह गया। चोर छत की टीन उखाड़ कर दुकान में उतरे। दुकान में से ही गोदाम के गेट के चोर ताले तोड़ कर अंदर घुसे और खंगाला किया। पीड़ित ने बताया कि एक इनवर्टर और दो बैटरा समेत कीमती सामान गायब था। करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
