एएम वर्ल्ड स्कूल में स्पोर्टस डे, पेरिस हाउस की टीम चैंपियन
नगर के बहजोई रोड स्थित एएम वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में रविवार को स्पोर्टस डे मनाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम राजपाल सिंह समेत सीओ गोपाल सिंह व तहसीलदार...
नगर के बहजोई रोड स्थित एएम वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में रविवार को स्पोर्टस डे मनाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम राजपाल सिंह समेत सीओ गोपाल सिंह व तहसीलदार दीपक चौधरी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहरण कर शुभारंभ किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट से अतिथियों को सलामी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मनमोह लिया। पेरिस हाउस की टीम चैंपियन रही।
मार्च पास्ट में हैड बॉय, हैड गर्ल एवं सभी हाउसों के कैप्टन, वाइस कैप्टन और छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा लैम्प लाइट के उपरान्त रंगीन गुब्बारों को हवा में उड़ाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पारंपरिक वेशभूषा में क्रिसमस, स्पोर्ट्स थीम पर रंगारंग नृत्य व गायन की प्रस्तुति देर मनमोह लिया। इसके बाद स्कूल के हाउसों लंदन, सिडनी, न्यूयॉर्क और पेरिस के बच्चों के बीच क्रिकेट, फुटबाल, खो-खो, लंबी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, रिले, हर्डल, स्पून, बैलेन्स रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस आदि खेलों के साथ एक शानदार मल्टीटासकिंग रेस का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी हाउसों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया और खेल भावना को व्यक्त किया। क्रिकेट में लंदन हाउस प्रथम और सिडनी हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। इसी क्रम में फुटबाल में भी लंदन हाउस व पेरिस हाउस, खो-खो में पेरिस हाउस व न्यूयॉर्क हाउस क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग लंदन हाउस के अरुण एवं सिडनी हाउस की परिधि स्पोर्ट्स चैम्पियन बनीं तथा जूनियर वर्ग में सिडनी हाउस के त्रिनेत्र एवं लंदन हाउस के निशु स्पोर्ट्स चैम्पियन बने। अंत में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर पेरिस हाउस चेंपियन रहा। लंदन हाउस द्वितीय, सिडनी हाउस तृतीय व न्यूयॉर्क हाउस चतूर्थ स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि व स्कूल के संस्थापक कृष्ण गोपाल मंगलम् द्वारा विजेता टीमों और खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉंज मेडल व सर्टिफिकेट वितरित प्रदान किए गए। विद्यालय के मैनिजिंग डायरेक्टर अनूप कृष्ण मंगल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह समेत स्टाफ का सहयोग रहा।
