ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलनवरात्र के आठवें दिन मंदिरों में की गई मां महागौरी की विशेष पूजा अर्चना

नवरात्र के आठवें दिन मंदिरों में की गई मां महागौरी की विशेष पूजा अर्चना

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की घरों में मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दिन काफी संख्या में लोगों ने...

नवरात्र के आठवें दिन मंदिरों में की गई मां महागौरी की विशेष पूजा अर्चना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 22 Oct 2023 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की घरों में मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दिन काफी संख्या में लोगों ने घरों में कन्या बरुआ खिलाकर अपने व्रत खोले।
रविवार को देवी भक्तों ने घरों व मंदिरों में जाकर मां दुर्गा के आठवे स्वरुप माता महागौरी की विशेष पूजा अर्चना की। काफी लोगों अष्टमी का पूजन कर कन्या बरुआ खिलाकर व्रत खोलने की परंपरा है। जिसके चलते शहर में काफी लोगों ने आठवें दिन पूजा अर्चना कर घर में कन्या बरुआ जिमाये और व्रत खोलें। अपनी दावत को लेकर बच्चें भी खासे उत्साहित दिखाई दे रहे है और दावत के बाद उपहार व दक्षिणा पाकर खुश दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर माता महागौरी की विशेष पूजा अर्चना की साथी हलवा पूरी का प्रसाद वितरण किया। शहर के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए दोपहर तक खासी भीड लगी रही। शहर के गोशाला रोड स्थित माता पूर्णागिरि देवी मंदिर, बगिया वाली देवी मंदिर, ब्रहम बाजार स्थित गंगादेवी मंदिर, गोलागंज स्थित देवी मंदिर रामबाग धाम स्थित श्री सिद्धिदात्री नवदुर्गा मंदिर व गांव मौलागढ़ स्थित प्राचीन देवी मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं में पहुंचकर देवी भक्तों ने हलुवा, पूरी व चने का प्रसाद वितरण किया। जिसके चलते मंदिरों में बच्चों की खासी भीड़ देखी गई। महिलाओं ने घरों में भजन कीर्तन कर महामाई का गुणगान किया और शाम को देवी मंदिरों में जाकर महाआरती में भाग लिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें