SP MP Jiyau-Rahman Bark s Illegal Construction Demolition Continues for Fourth Day सांसद बर्क के मकान से अवैध निर्माण हटाने का आधा कार्य पूरा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSP MP Jiyau-Rahman Bark s Illegal Construction Demolition Continues for Fourth Day

सांसद बर्क के मकान से अवैध निर्माण हटाने का आधा कार्य पूरा

Sambhal News - सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अवैध निर्माण हटाने का कार्य चौथे दिन भी जारी रहा। मजदूरों ने 50% काम पूरा कर लिया। सांसद को 9 महीने पहले नोटिस मिला था कि उन्होंने बिना नक्शा पास कराए निर्माण किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 12 Sep 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
सांसद बर्क के मकान से अवैध निर्माण हटाने का आधा कार्य पूरा

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क मकान के अवैध निर्माण हटाने का कार्य लगातार चौथे दिन जारी रहा। शुक्रवार को मजदूरों ने करीब आधा कार्य पूरा कर दिया है। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद करीब 9 महीने पहले विनियमित क्षेत्र की ओर से सांसद को नोटिस जारी किया गया था। आरोप था कि सांसद ने बिना नक्शा पास कराए निर्माण किया है। इसके बाद सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने 14 मई को नगर पालिका में नक्शा पास कराने के लिए आवेदन दिया। 21 जनवरी को उन्होंने असेसमेंट रजिस्टर में नाम परिवर्तन की अर्जी दी थी, जिसमें पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की जगह जियाउर्रहमान बर्क का नाम दर्ज करने का अनुरोध किया गया था।

इस मामले में एसडीएम न्यायालय में सुनवाई भी हुई। समय पर साक्ष्य न देने पर दो बार 500 और 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद सांसद की ओर से संशोधित नक्शा जमा किया गया। 12 अगस्त को सुनवाई पूरी होने पर एसडीएम ने निर्णय सुनाया। निर्देश दिया गया कि मकान के आगे वाले हिस्से में सैटबैक के रूप में एक मीटर चौड़े और 14.30 मीटर लंबे क्षेत्र को हटाया जाए। इसके लिए एक महीने का समय दिया गया था। एसडीएम के आदेश का पालन करते हुए 12 अगस्त को 1.40 लाख रुपये का जुर्माना जमा कर किया गया था। मंगलवार को मकान के उस हिस्से को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।