Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSP Leaders Meet Families of Violence Victims Demand Justice and Accountability

संभल पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, परिजनों को सौंपे पांच-पांच लाख के चेक

Sambhal News - 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिजनों से समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। सपा नेताओं ने परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 31 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
संभल पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, परिजनों को सौंपे पांच-पांच लाख के चेक

शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिजनों से समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुलाकात की। सपा नेताओं ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि के चेक भी सौंपे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेता विरोधी दल विधान सभा माता प्रसाद पांडेय और नेता विरोधी दल विधान परिषद लाल बिहारी यादव ने किया। साथ ही सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, रुचि वीरा, जियाउर्रहमान बर्क, विधायक नवाब इकबाल महमूद, पिंकी यादव ने भी परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। नेता विरोधी दल विधान सभा माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि पुलिस ने जानबूझकर हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की और मामले को सही तरीके से नहीं संभाला। उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन ने संवेदनहीनता का परिचय दिया। सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि इस घटना ने केवल संभल को ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को सहमा दिया है। सपा नेताओं ने हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिवारों को न्याय दिलाने की बात कही। आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिम समुदाय के प्रति संवेदनशील नहीं है। सांसद जियाउर्रहमान ने भी अपने खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमे का विरोध किया। सभी नेताओं ने मांग की कि पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सपा नेताओं ने यह भी कहा कि पुलिस की भूमिका पर सवाल उठते हैं, और यह जरूरी है कि संवेदनशील मुद्दों पर न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इसके बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने करीब तीन घंटे बंद कमरे में वार्ता की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें