SP Delegation to Meet Families of Victims from Jama Masjid Violence हिंसा में मरने वालों के परिजनों से आज मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSP Delegation to Meet Families of Victims from Jama Masjid Violence

हिंसा में मरने वालों के परिजनों से आज मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

Sambhal News - शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मृतकों के परिवारों से सपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुलाकात करेगा। मृतकों को आर्थिक मदद के चैक दिए जाएंगे। 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार युवकों की मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 30 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
हिंसा में मरने वालों के परिजनों से आज मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मरने वाले युवकों के परिवारों से सपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुलाकात करेगा। वहीं मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद के लिए सहायता राशि के चैक भी सौंपे जाएंगे। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी जबकि पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हिंसा में करने वाले युवकों के परिजनों को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। सोमवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंचेगा और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक मदद के चैक सौंपेगा। नेता विरोध दल विधान परिषद लाल बिहारी पांडेय और माता प्रसाद पांडेय सुबह साढ़े 9 बजे संभल पहुंचेंगे और स्थानीय सपाईयों के साथ मृतकों के घर पहुंचेंगे। सपा जिला सचिव सईद अख्तर इसराईली ने बताया कि सपा का प्रतिनिधि मंडल मृतकों के परिवारों से मुलाकात करेगा और आर्थिक राशि के चैक सौंपेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।