ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसाधु की कुटिया में गैस सिलेंडर की आग बुझाने को जूझा सिपाही, मिली कामयाबी

साधु की कुटिया में गैस सिलेंडर की आग बुझाने को जूझा सिपाही, मिली कामयाबी

संभल के धनारी थाना इलाके के गांव में चाय बनाते समय साधु की कुटिया में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी तो सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देखकर हड़कम्प मच...

संभल के धनारी थाना इलाके के गांव में चाय बनाते समय साधु की कुटिया में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी तो सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देखकर हड़कम्प मच...
1/ 2संभल के धनारी थाना इलाके के गांव में चाय बनाते समय साधु की कुटिया में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी तो सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देखकर हड़कम्प मच...
संभल के धनारी थाना इलाके के गांव में चाय बनाते समय साधु की कुटिया में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी तो सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देखकर हड़कम्प मच...
2/ 2संभल के धनारी थाना इलाके के गांव में चाय बनाते समय साधु की कुटिया में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी तो सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देखकर हड़कम्प मच...
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 29 Jul 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल के धनारी थाना इलाके के गांव में चाय बनाते समय साधु की कुटिया में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी तो सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देखकर हड़कम्प मच गया। इस बीच मौके पर पहुंचे पीआरवी टीम के पुलिस कर्मी ने हिम्मत दिखाकर सिलेंडर की आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की। पुलिस कर्मी के साहस का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

थाना धनारी क्षेत्र के ग्राम किरतिया गांव में शिव मंदिर पर रहने वाले साधु बाबा चाय बनाने के लिए कुटिया में गये थे। जैसे ही गैस चूल्हा जलाया तो गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में सिलेंडर से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। हालात देख लोग वहां से भाग खड़े हुए। इस बीच किसी ने डायल 112 पर सूचना दी तो पीआरवी 1447 मौके पर पहुंच गई। इस पुलिस टीम में शमिल एक सिपाही ने सिलेंडर की आग को काबू करने का प्रयास करते हुए पहले डंडे से सिलेंडर को बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी जब सिलेंडर बाहर नहीं निकल पाया तो सिपाही ने एक मोटी दरी और एक बाल्टी पानी मंगाया। दरी को बाल्टी में भिगोने के बाद दरी एक झटके में जलते हुए गैस सिलेंडर पर डाल दी। इस तकनीक से पल भर में सिलेंडर की आग बुझ गई।

वीडियो हो रहा वायरल,तारीफ कर रहे लोग

सिपाही द्वारा जलते गैस सिलेंडर की आग बुझाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे सिपाही आग बुझाने के लिए जुझा और कैसे पानी से भीगी दरी जलते गैस सिलेंडर पर डालने से पल भर में गैस सिलेंडर की आग बुझ गई।

पुलिस अधीक्षक संभल यमुना प्रसाद का कहना है कि पीआरवी पर तैनात सिपाही ने आग पर काबू पाने के लिए खुद को जोखिम में डालकर बहादुरी दिखाई और फिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए भीगी दरी गैस सिलेंडर पर डालकर आग बुझाने का काम किया। वास्तव में पीआरवी पुलिस टीम का काम सराहनीय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें