
परमेश्वरी देवी और प्रताप सिंह की पुण्य स्मृति में गायन प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाओं ने बिखेरी प्रतिभा
संक्षेप: Sambhal News - भूपाल रंगमंच पर श्री गणेश मेला परिषद द्वारा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया और दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री गुलाब देवी ने किया। प्रतियोगिता...
मेला ग्राउंड के भूपाल रंगमंच पर श्री गणेश मेला परिषद के तत्वावधान में परमेश्वरी देवी एवं प्रताप सिंह की पुण्य स्मृति में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 13 से 30 वर्ष तक के 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक गानों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई। प्रथम राउंड (पेरेंट्स राउंड) में प्रतिभागियों ने माता-पिता से संबंधित गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद सेल्फ चॉइस राउंड में टॉप 10 प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ। निर्णायक मंडल में प्रवीण मिश्रा, राशिद खान और संगीता भार्गव शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार और सर्वेश चीनी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रमुख अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभागियों की प्रशंसा की और उन्हें आगे भी सांस्कृतिक और कलात्मक क्षेत्रों में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन ने युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर सांस्कृतिक धरोहर और संगीत प्रेम को बढ़ावा दिया। निर्णायक मंडल में प्रवीण मिश्रा, राशिद खान, संगीता भार्गव शामिल रहे । संचालन नरेंद्र कुमार एवं सर्वेश चीनी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी आरके चौबे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरवेंद्र सिंह, सीडीओ स्टेनो सुनील कुमार, पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता अमित कटारिया, मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ. राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड. लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, डॉ. शेखर वार्ष्णेय, सुशांत गुप्ता, वरदान गुप्ता, मो. फइमुद्दीन, आशुतोष वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, धर्मेश जॉनी, प्रमोद गुरु आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




