Severe Encroachment Issues in Gunaur Town Causing Traffic Chaos गुन्नौर में सड़क किनारे खड़े वाहन बने परेशानी का सबब, दिनभर लगता है जाम, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSevere Encroachment Issues in Gunaur Town Causing Traffic Chaos

गुन्नौर में सड़क किनारे खड़े वाहन बने परेशानी का सबब, दिनभर लगता है जाम

Sambhal News - गुन्नौर नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। नेहरू चौक से तहसील तिराहा और अस्पताल तक सड़क पर ठेलों और वाहनों की भरमार है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। त्योहारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 7 Sep 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर में सड़क किनारे खड़े वाहन बने परेशानी का सबब, दिनभर लगता है जाम

नगर पंचायत क्षेत्र इन दिनों अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। नगर का मुख्य मार्ग नेहरू चौक से लेकर तहसील तिराहा और फिर वहां से सरकारी अस्पताल व पुलिया तक अब सड़क कम और बाजार ज्यादा नजर आता है। इसके अलावा तहसील, नगर पंचायत व डाकघर के आसपास अतिक्रमण ने हालात को और भी बदतर बना दिया है। सड़क किनारे अतिक्रमण व सड़क किनारे वाहनों के खड़े रहने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोग दिनभर परेशान होते हैं। कस्बा में अतिक्रमण की वजह से सबसे बुरा हाल गुन्नौर तहसील तिराहे, नगर पंचायत डाकघर और उसके आसपास का है।

इन इलाकों में दिनभर सब्जी, चाऊमीन, गोलगप्पे और अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले ठेले सड़क किनारे कब्जा जमाए रहते हैं। डिवाइडरों पर भी अब दुकानदारी शुरू हो चुकी है। कहीं बोर्ड टंगे हैं तो कहीं बैनर-होर्डिंग्स ने जगह घेर रखी है। वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो गई है और पैदल चलना भी किसी चुनौती से कम नहीं। स्थानीय लोग दिनभर ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं और सबसे ज्यादा दिक्कत उन व्यापारियों को हो रही है जिनकी दुकानों के आगे ये ठेले और गाड़ियां खड़ी रहती हैं। शिवरात्रि जैसे बड़े पर्वों पर जब बाहर से श्रद्धालु आते हैं। तब यह समस्या और भी भयावह रूप ले लेती है। वाहनों की भीड़ में लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड तक को रास्ता नहीं मिल पाता। सड़क किनारे दुकानदारों ने बताया कि उनके सामने ठेले और वाहन खड़े होने से ग्राहक दुकान तक पहुंच ही नहीं पाते। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने अनेकों बार शिकायतें कि है, लेकिन न तो नगर पंचायत ने कोई ठोस कदम उठाया और न ही पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। त्योहारों पर और बिगड़ जाते हैं हालत गुन्नौर। कस्बा गुन्नौर में सड़क पर अवैध अतिक्रमण की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। अतिक्रमण की वजह से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे अधिक परेशानी शिवरात्रि जैसे बड़े पर्वों पर जब बाहर से श्रद्धालु आते हैं। तब यह समस्या और भी भयावह रूप ले लेती है। वाहनों की भीड़ में लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड तक को रास्ता नहीं मिल पाता। तहसील रोड पर गुन्नौर नेहरू चौक से लेकर ब्लॉक तक अतिक्रमण के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐमें लोगों को तहसील, अस्पताल, सिविल कोर्ट एवं सीओ ऑफिस व डाकखाने पर सबसे अधिक दिक्कत होती है। - मोहम्मद सलीम गुन्नौर नगर पंचायत से लेकर तहसील वाले रोड पर ब्लॉक तक पुरे रोड पर अतिक्रमण कर रखा है। इसकी वजह से दिनभर जाम लगता है। जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। -बंटी यादव कस्बा में दुकान के आगे रोड के किनारे लोगों ने बोर्ड व होर्डिंग लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जबकि दोनों ओर ठेले वाले खड़े रहते हैं। जिसकी वजह से वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। - मोहम्मद जैद कस्बा में तहसील चौराहे से लेकर पुलिया वाले रोड पर बबराला बदायूं हाईवे तक रोड के दोनों साइड अतिक्रमण व ठेले वाले सड़क पर अपना अड्डा जमाये रहते हैं। सड़क पर प्रतिदिन फड सजते हैं। जिससे सड़क पर वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। -भीमसेन कस्बा में अगर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है तो उसे दिखवाने के बाद में हटवाया जाएगा। जिससे जाम की स्थित न बने और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। - अवधेश कुमार, एसडीएम गुन्नौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।