जनसंपर्क अभियान के तहत साइकिल यात्रा निकाल कर जनसंपर्क कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की साइकिल यात्रा में ज्यादा भीड़ होने के कारण पुलिस ने रोक दिया। जिसको लेकर सपाइयों की पुलिस से नोकझोंक हुई। बहजोई के गांव अकबरपुर से सपा नेत्री मोनी कुमारी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर साइकिल यात्रा निकाली। यात्रा गांव अकबरपुर से जैसे ही राजा का मझोला पहुंची को मौके पर पुलिस पहुंच गई। जहां पुलिस ने कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को बताते हुए साइकिल यात्रा में से भीड़ कम करने की हिदायत दी। साइकिल यात्रा को समाप्त करने की बात कही जिस पर कार्यकर्ता भड़क गए। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस की सख्ती को ले कर कार्यकर्ताओं ने अपनी जनसंपर्क साइकिल यात्रा समाप्त कर दी।
अगली स्टोरी