ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलपंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम ने बीएलओ को कसा, दिए दिशा निर्देश

पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम ने बीएलओ को कसा, दिए दिशा निर्देश

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां शुरू होने लगी हैं। जहां एक ओर गांव-गांव लोग आंकड़े लगाने लगे हैं। वहीं प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी...

पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम ने बीएलओ को कसा, दिए दिशा निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 27 Oct 2020 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां शुरू होने लगी हैं। जहां एक ओर गांव-गांव लोग आंकड़े लगाने लगे हैं। वहीं प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को ब्लॉक बनियाखेड़ा के सभागार में एसडीएम ने बीएलओ और सुपरबाइजरों को कसा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उप जिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित ने कहा कि पंचायत चुनाव आ रहा है। चुनाव की घोषणा होने से पहले ही बीएलओ और सुपरबाइजर पारदर्शिता के आधार पर सर्वे कर लोगों के वोट बनाएं। गांव की राजनीति में न फंसें। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के आधार पर कार्य करें। कहीं कोई परेशानी सामने आती है तो तत्काल संबन्धित अधिकारी को जानकारी दें। इस मौके पर रजिस्ट्रार कानूनगो सतीश यादव, एडीओ पंचायत दिग्विजय सिंह ने भी दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें