स्काउट में पंजाब और गाइड में राजस्थान की टोली अव्वल
Sambhal News - कस्बे के हंसा देवी गजराम सिंह मेमोरियल कन्या इंटर कालेज में स्काउट एवं गाइड शिविर का समापन हुआ। स्काउट में पंजाब और गाइड में राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी टोलियों को मेडल और शील्ड देकर...

कस्बे के हंसा देवी गजराम सिंह मेमोरियल कन्या इंटर कालेज में स्काउट एवं गाइड शिविर का शनिवार को तीसरे दिन समापन हो गया। जिसमें स्काउट में पंजाब व गाइड में राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्थान पाने वाली सभी टोलियों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड कैंप के अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने तंबुओं को शानदार ढंग से बनाकर सजाया और अंदर जरूरत की सभी वस्तुओं को रखा गया। गाइड ने बिना बर्तन के खाना भी बनाया। सभी टोलियां अपनी टोली को बेहतर दिखाने के प्रयास मे जुटी हुई थीं। निरीक्षण टीम ने स्काउट एवं गाइड से सवाल पूछे। जिसके बाद निर्णायक टीम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय टोली का चयन किया। जिसमें स्काउट में पंजाब व गाइड में राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रबंधक पुत्र तरुण यादव, ट्रेनिंग काउंसलर प्रिंस शर्मा, पंकज कुमार यादव, प्रधानाचार्य जितेंद्र, सुखदेव, नरेश पाल यादव, नरेंद्र यादव, ओमवीर यादव, आदित्य यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।