ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल जिले को मिली बैग की खेप, बच्चों को जल्द मिलेंगे

संभल जिले को मिली बैग की खेप, बच्चों को जल्द मिलेंगे

बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की तरह हाईटेक हो सकेंगे। जीहां, जनपद संभल को 75 हजार बैग की आपूर्ति हो चुकी है। बीएसए...

संभल जिले को मिली बैग की खेप, बच्चों को जल्द मिलेंगे
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 06 Sep 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की तरह हाईटेक हो सकेंगे। जीहां, जनपद संभल को 75 हजार बैग की आपूर्ति हो चुकी है। बीएसए दफ्तर से ब्लाक व नगर क्षेत्र को बैग वितरण शुरु हो गया है। सत्यापन के बाद बच्चों को बैग मुहैया कराए जाएंगे। सूबे में जो भी सरकार जो रही, हरेक ने परिषदीय शिक्षा की बेहतरी के लिए योजनाओं के जरिये करोड़ों रुपये का बजट दिया। इतना ही नहीं, समय-समय पर बच्चों को हाईटेक बनाने के लिए भी कदम उठते रहे। एक योजना सपा सरकार ने बनाई थी। जिसके तहत परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को बैग दिए जाने थे। सत्ता परिवर्तन हुआ लेकिन भाजपा सरकार ने योजना को नजरअंदाज नहीं किया बल्कि प्रक्रिया शुरु करा दी। हालांकि सितंबर महीना शुरु हो गया है पर अब बच्चों को बैग मुहैया कराने का काम आखिरी चरण में पहुंच गया है। बीएसए डा. सत्यनारायण ने बताया कि जनपद को 75 हजार 158 बैग मिले हैं। जिन्हें विभागीय कार्यालयों तक पहुंचाया जा रहा है। संभल बीआरसी केंद्र को 18 हजार 623 बैग पहुंच गए। इनमें छोटे, मीडियम और बड़े साइज के बैग हैं। कक्षा के हिसाब से बैग का वितरण होना है। बताते चलें कि सैंपल के अनुसार बैग तैयार हुए या नहीं, इसका सत्यापन भी होगा। इसके बाद बच्चों को बैग वितरित करने का काम शुरु किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें