ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलस्वच्छता की मुहिम से जुड़ी पालिका, प्लाट किए चकाचक

स्वच्छता की मुहिम से जुड़ी पालिका, प्लाट किए चकाचक

संभल में हिन्दुस्तान के स्वच्छता अभियान में नगर पालिका परिषद ने जुड़कर मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम....नारे के साथ शहर को स्वच्छ रखने के संकल्प लिया है। नगर पालिका ने कई मुहल्लों में सफाई...

स्वच्छता की मुहिम से जुड़ी पालिका, प्लाट किए चकाचक
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 20 Sep 2017 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल में हिन्दुस्तान के स्वच्छता अभियान में नगर पालिका परिषद ने जुड़कर मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम....नारे के साथ शहर को स्वच्छ रखने के संकल्प लिया है। नगर पालिका ने कई मुहल्लों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया। कहा गया कि हिन्दुस्तान ने अच्छी पहल ही है, जिससे जुड़कर लोग वातावरण साफ सुथरा रखने की शपथ लें और हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद ने हिन्दुस्तान की मुहिम के साथ जुड़ते हुए सफाई अभियान चलाया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उमाकांत शर्मा के नेतृत्व में टीमें वार्ड चार के मुहल्ला हल्लू सराय पहुंची। 30 सफाई कर्मियों ने मुहल्ले के अलग-अलग हिस्सों में पसीना बहाकर सफाई का काम किया। सफाई कर्मचारियों की दो टीमें चामुंडा मंदिर को जाने वाले प्लाट पर लगीं। प्लाट के हालात बदतर थे मगर सफाई कर्मचारियों ने कुछ ही देर में प्लाट को चकाचक कर दिया। दूसरे प्लाट में भी गंदगी का नामोनिशान नहीं रहा। आसपास के लोगों को भी प्लाट के बजाये कूड़ेदान में ही कूड़ा फेंकने को कहा गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने कहा कि हिन्दुस्तान की स्वच्छता मुहिम अच्छी है। इससे हमें भी कमियों को सुधारने का मौका मिलेगा, वहीं जनता भी जागरुक होगी। कहा कि शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी खासतौर से नगर पालिका की है। हिन्दुस्तान से जो मुहिम शुरु की है, उसे सफल बनाया जाएगा। हरेक सफाई नायक और कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभायें। क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा नहीं रहना चाहिए। जिन क्षेत्रों में गंदगी पसरी हुई है, वहां टीमें पहुंचकर तस्वीर बदलने का काम करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें