
शिव मंदिर से साईं प्रतिमा हटाने का काम दूसरे दिन भी रहा जारी
संक्षेप: Sambhal News - मोहल्ला ठेर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा को हटाने का काम जारी है। मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि गणेश चतुर्थी से पहले प्रतिमा को हटा दिया जाएगा। साईं बाबा की पूजा हिंदू संस्कृति...
मोहल्ला ठेर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा को हटाने का काम सोमवार को भी जारी रहा। 27 तक प्रतिमा हटाने का काम पूरा किया जाएगा। इस प्रतिमा को शहर के दूसरे मंदिर में शिफ्ट किया जाएगा। शिव मंदिर समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि गणेश चतुर्थी से पहले साईं की प्रतिमा को मंदिर परिसर से हटा दिया जाएगा। मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित अवनीश शास्त्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय किया गया कि हिंदू संस्कृति में साईं बाबा की पूजा पद्धति का इस प्रकार से कोई स्थान नहीं है।
श्रद्धालुओं का तर्क है कि जिस मंदिर में शिवलिंग स्थापित हो, वहां शास्त्रों के अनुसार केवल वैदिक देवताओं की ही पूजा की जानी चाहिए। मंदिर समिति ने प्रतिमा स्थापित करने वाले परिवार से भी संपर्क साधा और उनकी सहमति के बाद रविवार को प्रतिमा का स्ट्रेक्चर हटाने का कार्य शुरु किया गया था। शिव मंदिर का क्षेत्रफल छोटा है, 27 अगस्त को गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी और 6 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर विसर्जन किया जाएगा। साईं की प्रतिमा के स्थान पर दूसरी प्रतिमा स्थाई रुप से मंदिर में स्थापित नहीं की जाएगी। साईं की प्रतिमा को लेकर कोई विवाद नहीं है, सबकी सहमति से ही इस पर मंथन हुआ है। कमलकांत तिवारी, अध्यक्ष नगर हिंदू सभा मंदिर में साईं की प्रतिमा शास्त्र विरुद्ध है, प्रतिमा खंडित भी हो गई है। ऐसे में प्रतिमा को हटाने का कार्य किया जा रहा है। प्रतिमा काफी भारी है, ऐसे में सुरक्षित तरीके से हटाई जाएगी। आचार्य पंडित अवनीश कुमार शास्त्री, पुजारी

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




