गौस पाक उर्स में अमन शांति के लिए की चादर पोशी
Sambhal News - गौस पाक के उर्स में सपा जिला सचिव सईद अख्तर ईसराईली ने चादर पोशी की और देश तथा शहर में अमन, शांति और खुशहाली के लिए दुआ की। उन्होंने कहा कि जब मुल्क में अमन होगा, तभी खुशहाली आएगी। इस अवसर पर लंगर का...

गौस पाक के परम्परागत सालान उर्स मे पहुंचकर गुरुवार को सपा जिला सचिव सईद अख्तर ईसराईली ने चादर पोशी करते हुए मुल्क और शहर मे अमन शांति एवं खुशहाली की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि मुल्क और अमन शांति होगी तो खुशाहाली होगी। अल्लाह पाक अपने नेक वलियों के सदके तमाम जायज़ तमन्नाओं को पूरा करता है। इस मौके पर उर्स मे इंतेज़ामिया कमेटी की ओर से दोपहर मे अकीदतमन्दों मे लंगर का वितरण किया गया। जबकि रात को महफिले नात ख्वानी का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. लियाकत अली, जब्बार एडवोकेट, गयूर अहमद एडवोकेट, सरफराज नवाज एडवोकेट, मोहम्मद नवाज एडवोकेट, रूवैद आलम, जकी खां साबरी, भूरा पहलवान साबरी, मोहम्मद अकीब, फहीम मसूदी, अब्दुल्ला, काशिफ, आलिम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




