RSS Children s Rally in Babraala Honoring Valor and Sacrifice बाल स्वयंसेवकों के पथ संचलन का पुष्पवर्षा कर स्वागत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRSS Children s Rally in Babraala Honoring Valor and Sacrifice

बाल स्वयंसेवकों के पथ संचलन का पुष्पवर्षा कर स्वागत

Sambhal News - नगर पंचायत बबराला में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन निकाला। इस अवसर पर बच्चों ने वीर बाल बलिदानियों को याद किया। डॉ. राजकुमार वैदिक ने गुरु गोविंद सिंह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 25 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on
बाल स्वयंसेवकों के पथ संचलन का पुष्पवर्षा कर स्वागत

नगर पंचायत बबराला में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन निकाला। जिसमें चार से लेकर 14 वर्ष की आयु के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। कस्बा में जगह-जगह बाल स्वयंसेवकों का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व स्वयंसेवक बुधवार को शांतिदेवी इंटर कालेज में एकत्रित हुए। जहां सभी ने भगवा ध्वज स्थापित कर ईश्वर व भारत माता की प्रार्थना की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह डॉ. राजकुमार वैदिक का उद्बोधन हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्र केवल 20 दिन के अंतराल में ही, आक्रांताओं से इस भारतभूमि और अपने धर्म की रक्षा करते हुए बलिदान हो गए थे। 26 दिसम्बर 1705 के दिन गुरु गोविंद सिंह के दो साहिबजादों जोरावर एवं फतेहसिंह को दीवार में चिनवा दिया गया। आज यह समय उन वीर बाल बलिदानियों को याद करने का है। हल्दीघाटी के युद्ध के समय महाराणा प्रताप को रोटियां पहुंचाने के दौरान गरीब मां का इकलौता बेटा दुद्धा, अबकर के सैनिकों के घात से बलिदान हो गया, लेकिन मरते मरते भी उस वीर बालक दुद्धा ने यही कहा कि महाराणा मेरा बलिदान आपके महान त्याग और वीरता के सामने बहुत छोटा है। उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चों को अपने ऐसे ही वीर बालकों की कहानियां पढ़ने और सुनने की आवश्यकता है। इस अवसर पर नगर संघचालक रामगोपाल, नगर कार्यवाह भुवनेश शर्मा, जिला संपर्क प्रमुख जगदीप, समरसता प्रमुख नीरज गौतम, चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय, अमरदीप, सुनील शर्मा, सोनू यादव, अर्जुन कुशवाह, मुकेश, सुमित, पीयूष, विनय वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।