ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंशोधित: संभल के सर्जन समेत चार नए संक्रमित मिले, हड़कंप

संशोधित: संभल के सर्जन समेत चार नए संक्रमित मिले, हड़कंप

.जनपद में संक्रमितों की संख्या हुई 2710, सक्रिय केस 59 और 2613 मरीज हो चुके...

संशोधित: संभल के सर्जन समेत चार नए संक्रमित मिले, हड़कंप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 01 Nov 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद संभल में कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली का माहौल बना है। शनिवार को संभल के सर्जन डाक्टर समेत चार लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब संक्रमितों की संख्या 2710 हो गई है। सक्रिय केस 59 हैं। 2613 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और मौत के मामले 38 हैं।

शहर से देहात तक कोरोना केस सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग को पसीना आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शनिवार को भी आशंकितों की कोरोना जांच की है। हालांकि एंटीजन जांच में निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर राहत की सांस ली गई है। स्वास्थ्य विभाग को संभल शहर में डाक्टर कालोनी निवासी 46 वर्षीय एक सर्जन डाक्टर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुहल्ला छोटी लाडम सराय निवासी 47 साल के व्यक्ति को संक्रमण ने चपेट में लिया है। मुहल्ला रुकनुद्दीन सराय का 40 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है। वहीं जुनावई में गांव मडकावली निवासी 25 वर्षीय महिला संक्रमण की चपेट में आई है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को होम आइसोलेट और कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराया है। संक्रमितों के कांटेक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े