संशोधित:दूसरे पति से वीडियो काल पर पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पहला पति
महिला ने दूसरे पति से की वीडियो काल तो पहले पति ने ले ली जान दिल्ली निवासी युवती ने पांच साल पहले घंसूरपुर के युवक से किया था प्रेम विवाह दो महीने...

संभल/मनोटा। संवाददाता
ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में दो महीने पहले पति को छोड़कर दूसरी जगह शादी कर लेने वाली महिला सोमवार को पहले पति के घर अपने मासूम बेटे से मिलने पहुंची। महिला पहले पति को चिढ़ाने के लिए अपने दूसरे पति से वीडियो काल कर बात करने लगी। पहले पति को यह बात नागवार गुजरी। उसने तकिया से मुंह दबाकर पूर्व पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की जान लेने के बाद पति ने खुद थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।
थाना क्षेत्र के गांव घंसूरपुर निवासी शाहनवाज ने पांच साल पहले दिल्ली निवासी मुस्कान से प्रेम-विवाह किया था। दो महीने पहले मुस्कान ने दूसरी जगह शादी कर ली। मुस्कान सोमवार को अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे अलहम जो कि अपने पिता के पास रह रहा था। उससे मिलने पहुंच गई। बच्चे से मिलने के बाद मुस्कान घर में ही बैठ गई। बताया जा रहा है कि शाहनवाज के कहने के बाद भी वह घर से नहीं जा रही थी। शाहनवाज का कहना है कि मुस्कान ने उससे शराब लेकर आने को कहा। शाहनवाज ने इंकार किया, तो मुस्कान ने अपने दूसरे पति को वीडियो काल किया और वहीं बैठकर बात करने लगी। यह बात शाहनवाज को नागवार गुजरी। गुस्साए शाहनाबाज से मुस्कान का तकिया से मुंह दबाकर हत्या उसकी कर दी।
पत्नी की जान लेकर बेटे के साथ घर से भागा
संभल। पूर्व पत्नी की हत्या करने के बाद शाहनवाज ने शव को कमरे में बंद कर दिया और मौका पाकर मासूम बेटे को लेकर घर से भाग गया। लोगों को जानकारी हुई तो वहां भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर में बने कमरे से शव बरामद किया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
हत्यारोपी थाने पहुंचकर बोला पत्नी की हत्या करके आया हूं
संभल। पूर्व पत्नी की हत्या करने के बाद मासूम बेटे को लेकर भागा आरोपी शाहनवाज अपने मासूम बेटे को लेकर ऐंचोड़ा कम्बोह थाना जा पहुंचा। वहां उसने पुलिस कर्मियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। यह भी बताया कि पत्नी का शव अभी उसके घर में ही पड़ा है। हालांकि थाना प्रभारी ने कहा कि शाहनवाज को हाजीबेड़ा मौड़ के निकट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से घटना के बारे में अभी और जानकारी जुटा रही है। दूसरी तरफ जानकारी पाकर फोरेंसिक टीम भी देर रात गांव पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। महिला की हत्या के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
बेटे को ले जाने की बात पर भी हुआ था विवाद
संभल। शाहनवाज द्वारा पत्नी की हत्या को लेकर अब तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक शाहनवाज को चिढ़ाने के लिए पत्नी द्वारा उसके सामने ही दूसरे पति से वीडियो काल करने को लेकर बात बिगड़ी थी। इसके साथ ही यह बात भी कही जा रही है कि मुस्कान अपने बेटे को शहनवाज के घर से अपने साथ ले जाना चाहती थी जबकि शाहनवाज किसी भी हालत में अपने बेटे को देने को तैयार नहीं था। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मुस्कान की हत्या और शाहनवाज की गिरफ्तारी के बाद बेटे को बाल संरक्षण समिति को सौंप दिया गया है।
