अधिकारियों को गांव में 5-5 घंटे रुककर काम करने के निर्देश
Sambhal News - कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों को गांवों में कार्य करने और आवश्यक दिशा-निर्देश...

कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने ग्राम पंचायतों में नामित अधिकारियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी है, उन्हें तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारियों को गांवों में पाँच-पाँच घंटे रुककर कार्य करना होगा, ताकि आकांक्षात्मक ब्लॉकों के सभी पैरामीटर्स पूरी तरह संतृप्त हो सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव और आईसीडीएस के सभी मानकों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए।
इसके उपरांत उप कृषि निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) समेत संबंधित अधिकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार बिश्नोई, उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार सहित समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




