सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने को हुई समीक्षा बैठक
Sambhal News - ब्लाक परिसर के कृषि सभागार में एसडीएम आनंद कुमार कटारिया और तहसीलदार सारा अशरफ की अध्यक्षता में फैमिली आईडी और जीरो पॉवर्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्धन परिवारों को सरकारी योजनाओं का...

ब्लाक परिसर के कृषि सभागार में एसडीएम आनंद कुमार कटारिया और तहसीलदार सारा अशरफ की अध्यक्षता में फैमिली आईडी और जीरो पॉवर्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्धन एवं गरीब परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। प्रशासन द्वारा प्रत्येक गांव से 25 निर्धन परिवारों का चयन करने की प्रक्रिया तैयार की गई है। इन परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने और फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन को प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी नरेश पाल ने बताया कि फैमिली आईडी प्रक्रिया के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और यदि किसी कारणवश किसी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाया जाएगा। किसी भी पात्र व्यक्ति के साथ भेदभाव न किया जाए। यदि किसी भी स्तर पर भेदभाव या लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एडीओ आईएसबी उमेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज गिरी, बरुन, कमल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इसके लिए अधिकारियों और पंचायत सहायकों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।